Saturday, February 28, 2015

ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप

मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"
डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"
मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "
डैडी, "कोलम्बस ने की थी"
मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की

Friday, February 27, 2015

यार बंता मैंने कल सपने में दिल से पूछा

संता: यार बंता मैंने कल सपने में दिल से पूछा “प्यार” और “दोस्ती” में क्या फर्क है?
बंता: तो उसने क्या जवाब दिया?
संता: यही कि मेरा काम शरीर में ब्लड सप्लाई करना है, यह बकवास से सवाल किसी और से करना.

Thursday, February 26, 2015

मां (बेटे से), ''क्यों बेटा आजकल बहू हर वक्त हंसती ही रहती हैं। आखिर बात क्या है?''
बेटा, ''बात कुछ नहीं है। असल में कुछ दिन पहले मैंने उससे कह दिया था कि जब तुम हंसती हो तो बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह लगती हो।'
लडका भगवान से – मेरे घर से अमेरिका तक रोड बना दो.
भगवान - मुश्किल है, कुछ और मांगो.
लडका – तो ऐसी गर्लफ्रेंड दिला दो जो मेरे सिवा और किसी लड़के को ना चाहे.
भगवान - रोड कब से बनाना शुरू करूँ?
भिखारी भीख माँगने एक घर के दरवाजे पर पहुंचा. दस्तक दी तो अंदर से एक पैंतालीस साल की महिला आई.
भिखारी : माताजी भूखे को रोटी दो.
महिला : शरम नहीं आती, हट्टे-कट्टे होकर भीख मांगते हो. दो हाथ हैं, दो आंख हैं, पैर हैं, फिर भी भीख मांगते हो?
भिखारी : माताजी, आप भी खूबसूरत, गोरी-चिट्टी हैं, गजब का फिगर है और अभी आपकी उम्र ही क्या है? आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जातीं? घर पर बेकार बैठी हो.
महिला : जरा रुको, मैं अभी तुम्हारे लिए खाना लाती हूं.
स्कूल टीचर:- " तुम आज फिर क्यों लेट हो गए"
स्कूल बॉय:- मेडम "आज मैनें एक मरे हुए आदमी को भागते हुए देखा। "
क्या ? ऐसा कैसे हो सकता है?
आपको विश्वास नहीं हैं तो रेखा से पूछ लो वो भी लेट हो गई थी हम दोनों ही भागते हुए आ रहे थे तो रास्ते में एक मरा हुआ आदमी पड़ा था. "
डेडी: बेटा, आजकल में देख रहा हूँ कि जब भी में तुम्हारी पिटाई लगाता हूँ तो तुम कोई प्रतिक्रिया ही नहीं करते, कैसे अपना गुस्सा कंट्रोल करते हो तुम?
बेटा: में तुरंत जाकर टॉयलेट साफ करने लगता हूँ।
डेडी: इससे गुस्सा शांत करने में कैसे मदत मिलती हैं।
बेटा: वो ऐसे कि में, टॉयलेट की सफ़ाई के लिए आपका टूथ ब्रश इस्तेमाल करता हूँ।
नेता का बेटा: पापा मुझे भी राजनीती में आना हैं, मुझे कुछ टिप्स दो
नेता: बेटा, राजनिती के तीन कठोर नियम होते हैं।
चलो पहला नियम समझाता हूँ,
यह कहकर नेताजी ने बेटे को छत पर भेज दिया और ख़ुद नीचे आकर खड़े हो गए
नेताजी: छत से नीचे कूद जाओ,
बेटा: पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जायेंगे।
नेताजी: बेझिजक कूद जा, में हूँ न, पकड़ लूँगा।
लड़के ने हिम्मत की और कूद गया पर नेताजी नीचे से हट गए, बेटा धडाम से ओंधे मुह गिरा
बेटा: कराहते हुए बोलता हैं आपने तो कहा था मुझे पकडेंगे फिर हट क्यों गए।
नेताजी: ये हैं पहला सबक "राजनिती में अपने बाप का भी भरोसा मत करो"
छोटे बच्चे ने दरवाज़ा खोला
और अपनी दीदी के बॉयफ्रेंड को देख के मासूमियत से बोला
“आप रोज़-रोज मेरी दीदी से मिलने आते हो
आपकी दीदी नहीं हैं क्या?”
दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई…
पहली- कहो बहन, तुम्हारी मौत कैसे हुई?
दूसरी- ज्यादा ठंड लगने के कारण… और तुम्हारी?
पहली- हाई ब्लड प्रेशर के कारण, बात दरअसल यह हुई कि मुझे अपने पति पर शक था. एक दिन मुझे पता चला कि वो घर में किसी दूसरी औरत के साथ हैं. मैं फौरन घर पहुंची तो देखा कि मेरे पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं.
दूसरी- फिर क्या हुआ?
पहली- खबर पक्की थी इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने उस औरत को घर के कोने-कोने में, गार्डन में यहां तक कि अलमारी और संदूक तक में भी तलाशा पर वह नहीं मिली. मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और मेरी मौत हो गई.
दूसरी- काश! तुमने फ्रीजर भी खोलकर देख लिया होता तो आज हम दोनों जिंदा होते.
एक आदमी- भैया बाल छोटे कर दो।
नाई --कितने छोटे कर दू साहब?
आदमी-इतने कर दो की बीबी के हाथो मैं ना आ सके ॥
एक नयी नवेली बहू ने पहली बार दही मथा.मक्खन निकलने पर वह अपनी सास से बोली;माजी ,छाछ मैं से मक्खन आ गया ,कहा रखु?
सास ने समझाया की बेटा ये नाम कभी मत लेना ये तेरे ससुर का नाम है...
अगले दिन जब छाछ मैं से मक्कन निकला तो बहू ने पूछा; माँ जी छाछ मैं से ससुरजी निकल आए है, कहा रखू?
एक सुपर स्टोर के सेल्स मेन की इक बड़े ग्राहक से कुछ कहा सुनीहो गयी. जब स्टोर के मालिक को पता चला तो उसने सेल्स मेन को खूब डाटा और कहा की तुम्हे पता नही है की शर्मा जी हमारे कितने पुराने व् बड़े ग्राहक है.तुमने उनके साथ बदतमीजी की ,चलो माफी मांगो।
सेल्स मेन ने फोन मिलाया -हेलो,शर्मा जी बोल रहे है?
शर्मा जी-हा मैं शर्मा बोल रहा हु।
सेल्स मेन-मैं सुपर स्टोर का सेल्स मेन बोल रहा हु।
शर्मा जी- बोलो,क्या बात है?
सेल्स मेन-कल मैंने आपसे कहा था की भाड मे जाओ॥
शर्मा जी- हाँ ---तो?
सेल्स मेन- अब वहा मत जाना.......
एक आदमी जब अपने दोस्त से मिलने उसके घर गया तो उसे यह देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि उसके दोस्त अपने कुत्ते के साथ शतरंज खेल रहा है।
''मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है। मैंने अपनी जिंदगी में इतना होशियार कुत्ता नहीं देखा जो शतरंज खेल सकता हो,'' आदमी ने कहा।
''अरे नहीं, इतना होशियार भी नहीं है।'' दोस्त ने जवाब दिया ''पिछली पांच बाजियों में मैं इसे तीन बार हरा चुका हूं।''
मज़दूर (मालिक से ) " गधे की तरह काम कराया और मज़दूरी सिर्फ बीस रुपया ... कुछ तो न्याय कीजिए।"
मालिक (मुनीम से) " ठीक है यह न्याय मांगता है तो इस के सामने घास डाल दो और रुपये ले लो।